Friday, 10 June 2016

General Awareness In Hindi -3

 वह व्यक्ति जिसे हाल ही में भारती एयरटेल लिमिटेड का निदेशक नियुक्त किया गया: अशोक गणपति
• दिल्ली सरकार द्वारा राज्य में उर्जा संबंधी आवश्यकताओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए मंजूरी की गयी नीति का नाम: सौर उर्जा नीति
• भारत का पहला शहर जिसने डॉल्फिन को ‘शहर जीव’ घोषित किया: गुवाहाटी
• वर्ष 2016 की मिस यूएसए विजेता: डेशॉना बार्बर
• जिस देश ने परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह में सदस्‍यता के लिए भारत का समर्थन किया: स्विटजरलैंड
• जिस संस्था ने पहलवान सुशील कुमार की 74 किलोग्राम फ्री स्टासइल वर्ग में रियो ओलम्पिक में भाग लेने के लिए चयन ट्रायल की याचिका खारिज की: दिल्ली उच्च न्यायालय
• केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत जितनी धन राशि बांटने का लक्ष्य रखा है:1,80,000 करोड़ रुपये
• केन्द्री य सड़क, परिवहन, राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने 6 जून 2016 को हिमाचल प्रदेश में जिस परियोजना की शुरूआत की: सेतु भारतम परियोजना
• जून 2016 में जेनेवा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के सम्मेतलन में भारतीय दल का नेतृत्व0 जिसने किया: केन्द्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय
• केंद्र सरकार ने जून 2016 में निम्न में से जिस पदों हेतु अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षण खत्म कर दिया: प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर
• एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में सात स्वर्ण पदक के साथ 6 जून 2016 को भारत जिस स्थान पर रहा: तीसरे
• प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 7 जून 2016 को अमेरिका में जिस भारतीय-अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री को श्रद्धांजलि अर्पित की: कल्पना चावला

• प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 6 जून 2016 को जिनेवा में स्विस मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ बैठक में जिस संबंधों को मजबूत बनाने पर विशेष ध्या‍न केंद्रित किया गया: आर्थिक संबंध
• ग्लोबल रिटेल डेवलपमेंट सूचकांक (जीआरडीआई) 2016 के मुताबिक कारोबार सुगमता के मामले में 30 विकासशील देशों के बीच भारत का जो स्थान है: दूसरा
• नेपाली राष्ट्रगान के संगीतकार जिनका हाल ही में (जून 2016) में निधन हो गया: अम्बर गुरुंग
• 10 बार विश्व चैंपियनशिप में भाग लेने वाले रूसी शतरंज ग्रैंडमास्टर जिनका हाल ही में (जून 2016) निधन हो गया: विक्टर कोर्चनोई
• इन्हें राष्ट्रमंडल शैक्षिक मीडिया सेंटर का निदेशक नियुक्त किया गया: शाहिद रसूल
• 8 जून 2016 को मनाये गये विश्व महासागर दिवस का विषय:स्वस्थ महासागर, स्वस्थ ग्रह
• भारत एवं संयुक्त अरब अमीरात के मध्य हाल ही में संपन्न हुए वायुसेना युधाभ्यास का नाम: डेज़र्ट ईगल
• जिन दो देशों ने परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह में शामिल होने के भारत के प्रयासों का समर्थन किया: अमरीका और जापान
• अमेरिका की फ़ोर्ब्स मैगजीन ने 6 जून 2016 दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली वुमन प्लेयर्स की लिस्ट जारी की है. इस सूची में जिस महिला खिलाडी को सबसे अमीर बताया गया: सेरेना विलियम्स
• मथुरा के जवाहरबाग हिंसा कांड की घटना की न्यायिक जांच हेतु इलाहाबाद उच्च न्यायालय के जिस सेवा निवृत्त न्यायाधीश को एक सदस्यीय जांच आयोग का अध्यक्ष बनाया गया: इम्तियाज मुर्तजा
• राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 8 जून 2016 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में जिस पुस्तक की पहली प्रति प्राप्त की: द एजुकेशन प्रेसीडेंट
• जिसने जून 2016 में "सूर्यमित्र" मोबाइल एप का लोकार्पण किया: पीयूष गोयल
• हेपेटाइटिस बी की ओरल ड्रग की खोज का दावा जून 2016 में निम्न में से किस अस्पताल ने किया: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली
• छह परमाणु रिएक्टरों के निर्माण के लिए भारत और जिस देश के बीच जून 2016 में आपसी सहमती हुई: अमेरिका
• अमेरिका में पहली महिला राष्ट्रपति उम्मीदवार जिसे बनाया गया:हिलेरी क्लिंटन
• जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप की मेजबानी भारत के जिस शहर में आयोजित होना प्रस्तावित है: लखनऊ
• वह महिला टेनिस खिलाड़ी जिन्हें डोपिंग टेस्ट में फेल होने के कारण अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ ने दो वर्ष के लिए प्रतिबंधित कर दिया: मारिया शारापोवा
• विश्व की सबसे लम्बी और सबसे गहरी रेल सुरंग ‘गोथार्ड’ आलप्स पर्वतमाला के जितने नीचे स्थित है: 2.3 किलोमीटर
• वह क्षेत्र जहां गैर यूरोपियों के अनाधिकृत प्रवेश पर उन्हें हिरासत में नहीं लिया जायेगा: शेनगेन क्षेत्र
• भारतीय मूल के वह प्रोफेसर जिन्हें क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा जून 2016 में ‘रेजियस प्रोफेसरशिप’ से सम्मानित किया गया: लॉर्ड कुमार भट्टाचार्य
• सेंसरशिप को लेकर फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ जून 2016 में विवादों में रहा. वह व्यक्ति जो इस फिल्म के निर्देशक हैं: अनुराग कश्यप
• केन्द्र ने योग को प्रोत्साहन देने हेतु जिस वर्ष से अंतरराष्ट्रीय योग पुरस्कार शुरू करने का फैसला किया: वर्ष 2017
• प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच देशों की यात्रा के दौरान जून 2016 में मैक्सिको पहुंचे. प्रधानमंत्री स्तर पर यह मैक्सिको यात्रा जितने वर्षों बाद हुई: 30 वर्ष
• ग्रीन कांसेप्ट आधारित स्टेट डाटा सेंटर का शुभारंभ करने वाला भारत का अग्रणी राज्य: हिमाचल प्रदेश
• राजस्थान सरकार ने वायु गुणवत्ता सूचकांक जाँच हेतु जिस मोबाइल ऐप का शुभारम्भ किया: राज वायु
• केके कात्याल का 8 जून 2016 को दिल्ली में निधन हो गया. वे जिस पेशा से संबंध रखते थे: पत्रकार
• पेरिस जलवायु समझौता पर हस्ताक्षर करने के अमेरिकी दावे का जून 2016 में जिस देश ने खंडन किया: भारत
• भारत ने जिस देश के साथ मिलकर 400 मिलियन डॉलर के खर्च से पूरे देश को सौर ऊर्जा से लैस करने की योजना बनाई है: अमेरिका
• विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, एशिया में जून 2016 में जिस देश ने एड्स पीड़ित मां से रोग का वाइरस बच्चे में जाने से रोकने में सफलता पाई: थाईलैंड
• ‘द मार्शियन', 'ग्लैडिएटर' व 'ब्लैड रनर' सरीखी अति सफल फिल्मों के निर्देशक निम्न में से कौन हैं, जिनके नाम की घोषणा जून 2016 में 30वें अमेरिकन सिनेमाथिक अवार्ड हेतु की गई: रिडले स्कॉट
• वह क्रिकेट स्टेडियम जिसमें दूधिया रोशनी में गुलाबी गेंद से देश के पहले चार दिवसीय क्रिकेट मैच की योजना है: ईडन गार्डन, कोलकाता

No comments: